हेलो दोस्तों आज हम लोग Aggregate Percentage के बारे में जानेंगे। एग्रीगेट परसेंटेज Aggregate Percentage क्या होता है और इसका प्रयोग कहा कहा होता है | और साथ में हम लोग ये भी जानने का प्रयास करेंगे की Aggregate percentage ka hindi meaning क्या होता है और एग्रीगेट परसेंटेज को निकलते कैसे है | What is the hindi meaning of aggregate percentage and how to find it. तो चलिए सुरु करते है| लकिन aggregate percentage ka meaning बताने से पहले हम लोग ये जानेंगे की एग्रीगेट परसेंटेज कहते किसको है |
Aggregate percentage क्या होता है |
एग्रीगेट परसेंटेज वो परसेंट और नंबर है जो एक स्टूडेंट किसी खास सब्जेक्ट में लता है। इससे कोई फर्क नहीं परता है की सब्जेक्ट की संख्या कितना है। दूसरे सब्दो में (In other words) एग्रीगेट प्रतिशत वह प्रतिशत (या संख्या) है जो एक छात्र ने किसी विशिष्ट विषय में स्कोर किया है। जबकि प्रतिशत को उस प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसे आपने समग्र विषय में स्कोर किया था। जैसे एक उदहारण से हम लोग इसे समझने का प्रयाश का करते है।
अगर किसी एग्जाम में टोटल 5 सब्जेक्ट्स है तो एग्रीगेट परसेंटेज किसी दो या दो से अधिक सब्जेक्ट्स का निकलेगा। जैसे की निचे समझाया गया है।
मान लेते है की class 10th board में टोटल 5 subjects से questions पूछा गया। हम ये भी मान लेते है की subjects का नाम इस प्रकार था |
- Subject 1
- Subject 2
- Subject 3
- Subject 4
- Subject 5
प्रत्येक subject से 100 marks का पूछा गया था। जिसमे एक student ने इस प्रकार अंक प्राप्त किये।
- Subject 1 = 60
- Subject 2 = 40
- Subject 3 = 80
- Subject 4 = 70
- Subject 5 = 50
अब अगर हम लोगो को किसी खास subject का aggregate percentage nikalna होगा तो हम लोग निचे दिए गए नियम का पालन करके एग्रीगेट परसेंटेज निकालेंगे।
अगर साधारण भासा में बोले तो एग्रीगेट परसेंटेज का हिंदी मीनिंग होता है कुल प्रतिशत। Aggregate percentage निकालने के लिए निचे 4 साधारण स्टेप्स दिए गए है | 4 simple steps to calculate aggregate percentage.
- Step 1: - अपने कुल विषयों (total subjects) की पहचान करें।
- Step 2: - प्रत्येक विषयों में सभी प्राप्त (obtained marks) अंकों को लिखें।
- Step 3: - कम से कम दो विषयों के अंक जोड़ें और इसे 200 से विभाजित (divide) करें और इसे 100 से गुणा (multiply) करें।
- Step 4: - अंत में required percentage आपके दो विषयों का Aggregate percentage है।
aggregate percentage kaise nikalte hain
Aggregate percentage निकालने से पहले हमे simple percentage निकालना पड़ेगा। ऊपर दिए गए example से हम एग्रीगेट परसेंटेज निकालेंगे |
Percentage = 300 / 500 × 100
Percentage = 60%
अब हम लोग subject 1 and subject 2 का एग्रीगेट पेरेंटगे निकालेंगे। सब्जेक्ट 1 और सब्जेक्ट 2 का एग्रीगेट पेरेंटगे निकालने के लिए ऊपर दिए गए 4 simple steps को follow करे ।
Aggregate percentage = 60 + 40 / 200 × 100
Aggregate percentage = 100 / 200 × 100
Aggregate percentage = 50%
0 टिप्पणियाँ