Old lost ATM kard ko block kane ke liye आवेदन in Hindi

Old lost ATM kard ko block kane ke liye आवेदन in Hindi

पिछले पोस्ट में हम लोगो ने एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना शिखा था | लकिन आज इस पोस्ट में हम लोग ये सीखेंगे की पुराना एटीएम कार्ड अगर खो गए तो नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे दे और पुराने वाले एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक करे| अर्थात Old lost ATM kard ko block kane ke liye आवेदन कैसे दे |

ये आवेदन बैंक के मैनेजर को किया जा रहा है | क्योकि एक atm card ko block karne ke liye bank ke manager ko patra likhe या बैंक के शाखा कर्मचारी को लिख सकते है|

Atm card block Application in hindi

  • सेवा में 
  • श्रीमान शाखा कर्मचारी या सखा मैनेजर 
  • ________ (बैंक का नाम )
  • __________ (ब्रांच का नाम)
  • _________ (ब्रांच का पता)
  • __ /___ /____ (दिनांक)
  • विषय :- पुराने lost atm card ko block करने के लिए आवेदन 
  • महाशय,
सविनय निवेदन है की मै (आपका नाम ) आपके बैंक का एक खाताधारी हु। मेरा खता नंबर xxxxxxx1234 है | मेरी निवेदन यह है की मेरा पुराना वाला एटीएम कार्ड जो की मैंने पिछले साल ही बैंक से इशू करवाया था वो मेरी लापरवाही के खो चूका है जिसके लिए मैं आपसे छमा मांगता हु |
अतः श्रीमन से आग्राह है की मेरा puran khoya hua atm कार्ड जिसका डिटेल्स ये है 
  • Passbook photocopy.
  • Adhar card.
  • Account number linked with old lost atm card.
आपका आज्ञाकारी उपभोग्ता 
आपका नाम:- 
आपका अकाउंट नाम:- 
आपका सिग्नेचर:- 

खोया हुआ एटीएम ब्लॉक करने के लिए बैंक को आवेदन - lost atm card block Application in hindi

सेवा में, 
श्रीमान शाखा कर्मचारी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
खगरिया मैं ब्रांच 
कचरी रोड खगरिया 851205

दिनांक 11/04/2021

विषय :- शाखा कर्मचारी को पुराना एटीएम ब्लॉक (old ATM block) करने के लिए आवेदन

महोदय,
            सविनय निवेदन है की मै आदित्य राज आनंद आपके बैंक का एक खाताधारी हु। मेरा खता नंबर xxxxxx6750 है।  मेरा खाता प्रकार सेविंग है। मैंने इस खता नंबर से एक एटीएम कार्ड भी बनवाया था जिसका डिटेल्स इस प्रकार है 
  • खाता नंबर :- 
  • खाता होल्डर नाम :-
  • खाता प्रकार :- 
  • खाता खुलने की तिथि :-
अतः श्रीमन से आग्राह है की मेरा पुराना एटीएम कार्ड को ब्लॉक करके मुझे एक नया एटीएम कार्ड प्रदान करे जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी उपभोग्ता 
आपका नाम:- 
आपका अकाउंट नाम:- 
आपका सिग्नेचर:- 

0 टिप्पणियाँ