AstroPay क्या है ? इसमें account क्यों और कैसे खोले ?

आप लोगो ने तो Phonpe, Google pay, Amazon pay इत्यादि के बारे में तो सुना ही होगा। ये सरे app online money transfer करने में काम आती है।

ठीक उसी प्रकार से Astro pay भी एक ऑनलाइन money transfer app है जो की हाल ही में लांच किया गया है । इस app से आप घर बैठे अपने अकाउंट से किसी को भी पैसा भेज सकते है । और किसी से भी पैसा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। अगर आसान भासा में बोले तोAstro app ठीक उसी प्रकार से काम करता है जैसे की Phonpe, Google pay इत्यादि ।

AstroPay क्या है ? इसमें account क्यों और कैसे खोले ?

Astro pay क्या है ?


Astro pay एक तरीके का डिजिटल कार्ड है जिससे आप कही पे भी किसी वेबसाइट पे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ।

लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले Asteo app में उस card को खरीदना होगा । कार्ड खरीदते समय आप किसी भी मोड से पेमेंट कर सकते है ।


Astro app में अलग अलग अमाउंट का कार्ड है जैसे की 750 रुपए से लेकर 1400 तक का कार्ड आप खरीद सकते है ।

AstroPay क्या है ? इसमें account क्यों और कैसे खोले ?

Astro pay use करने के फायदे।


जैसे की हमलोग Phonepe और Google pay use करते है ठीक उसी प्रकार का फ़ायदा हमें astro pay use करने में होता है । लेकिन astro pay में एक और फीचर्स है की आप किसी भी currency को अपनेastro pay wallet में add कर सकते है जैसे की आप US Currency को भी अपने Astro pay wallet में दाल सकते है ।

Astro pay app आप गूगल प्ले स्टोर से download कर सकते है ।

Astro pay में अकाउंट कैसे बनाये ?


Astro pay में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास निचे दिए गए सरे documents होने चाहिए तब जेक आप Astro pay में अकाउंट बना सकेंगे ।

  • आपका नाम 
  • फ़ोन नंबर 
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए ।
  • दूसरा आधार कार्ड ।
  • तीसरा ईमेल id होनी चाहिए ।
  • और एक सिम कार्ड जो की बैंक अकाउंट से लिंक हो ।
  • अगर आपके पास पयपाल का अकाउंट है तब भी हो सकता है ।
  • Astro pay में अकाउंट बनाने के लिए आपको 6 डिजिट का पासवर्ड भी लगेगा ।


0 टिप्पणियाँ