Variable mahangai bhatta kya hai? : कुछ ही समय पहले की बात है central government ने ये ऐलान किया है की अब 1 अप्रैल से Variable Dearness Allowance जो की सरे सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी को मिलता था वो अब डबल हो जाएगा। यानि की variable dearness allowance जो की पहले 105 रुपया था वो अब बढ़ा के 210 कर दिया गया है। ये तो बात हो गई सरकारी कर्मचारी के खुसयो की। लेकिन अगर नॉलेज की बात करे तो बहुत सरे लोगो को ये नहीं पता है की variable dearness allowance क्या होता है?, dearness allowance क्या होता है ?, allowance कितने प्रकार के होते है ? तो इसीलिए इस पोस्ट में आज हमलोग ये जानने की कोसिस करेंगे और इन सरे अलाउंस को अच्छी तरह से समझेंगे।
variable dearness allowance जो की VID का फूल फॉर्म भी है और इसका hindi meaning ''परिवर्तनीय महंगाई भत्ता'' भी होता है। इसको समझने से पहले ये समझते है की dearness allowance क्या होता है ? तो dearness allowance ( महंगाई भत्ता) यानि DA वो allowance है जो की एक सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी को सेंट्रल गवर्नमेंट से मिलती है। जैसे की मान लीजिये आपको एक सरकारी नौकरी लगती है। तब जो सैलरी आपको सर्कार के द्वारा हर महीना दी जाएगी उसमे न केवल आपका वेतन बल्कि कई सरे फीस गुरे रहते है।
dearness allowance क्या है अगर आसान भासा में बोले तो ये वो allowance (भत्ता) है जो की सरकार अपने कर्मचारी को महगाई बढ़ने के बाद हर साल देती है। चलिए इसे एक उद्धरण से समझते है। जैसा की हमलोग जानते है महगाई हर साल , हर महीने बढ़ती है और महगाई के साथ साथ पैसे की वैल्यू घटती है। सरकारी कर्मचारी को कोई दिक्कत न हो इसलिए सरकार सरे कर्मचारी को हर साल एक महंगाई भत्ता देती है।
ये महंगाई भत्ता जिसे English में dearness allowance भी कहते है ये हर एक साल यानि 12 महीने में बदलती रहती है। लेकिन वही अगर variable dearness allowance की बात करे तो ये सिर्फ 6 महीने में ही बदल जाती है। एहि एक मात्र सबसे बड़ा dearness allowance और variable dearness allowance में अंतर है। इसके अलावा भी कई छोटे छोटे अंतर भी है dearness allowance और variable dearness allowance के बिच जो की हम लोग किसी और दिन discuss करेंगे।
ये तो बात हो गई dearness allowance का लेकिन चलिए अब जानते है variable dearness allowance क्या होता है?
Variable mahangai bhatta kya hai? | What is Variable Dearness Allowance in hindi?
VID जिसका Full Form Variable Dearness Allowance होता है। ये एक ऐसा Allowance है जो की central government के द्वारा सरे सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी को दिया जाता है। हाल में ही सेंट्रल गवर्नमेंट ने ये ऐलान किया है की अप्रैल 2021 से सरे सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी का VID यानि Variable Dearness Allowance को बढ़ा के 105 से 210 कर दी जाएँगी। अगर आसान भासा में बोले तो सरे कर्मचारी का Allowance डबल हो जायेग। VID में बढ़ोतरी केवल 6 महीने के लिए ही हुए है। क्योकि जैसा की हमलोगो में ऊपर जाना की VID केवल 6 महीने के लिए ही बदलता है। हां 6 महीने के बाद ये Allowance और बढ़ेगा या फिर घटेगा ये अभी फ़िलहाल नहीं बताया गया है।
Variable mahangai bhatta को आसानी से समझने के लिए चलिए एक उद्धरण लेते है। मान लीजिये सेंट्रल गवर्नमेंट के अंदर लाखो कर्मचारी (चाहे वो प्राइवेट सेक्टर से हो या गवर्नमेंट सेक्टर से) काम करते है। उन सभी का जो भी सैलरी हर महीने आता था वो तो आएगा ही साथ में 210 रुपए extra VID के तहत उनको मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ