B.sc nursing ke baad kya kare - job, courses और career

B.sc nursing ke baad kya kare - job, courses और career

क्या आपने अपना ग्रेजुएशन पूरा का लिया है। अगर आपने अपना ग्रेजुएशन B.sc in nursing से पूरा किया है तो आप सभी के लिए ये पोस्ट बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है। क्योकि इस समय आप सभी के मन में ये चल रहा होगा की बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करे? क्या कोई जॉब बीएससी नर्सिंग के डिग्री पे मिलेगी? अगर मिलेगी तो कैसे मिलेगी और कौन सी जॉब मिलेगी। इस पोस्ट में मैंने ये भी बताया है की आप सब कौन कौन सा कोर्स बीएससी नर्सिंग करने के बाद कर सकते है, बीएससी नर्सिंग करने के बाद स्कोप क्या क्या है? लेकिन B.sc nursing ke baad kya kare? ये जानने से पहले हमे ये जान लेना चाहिए की आपने बीएससी नर्सिंग किया है तो आपको बीएससी नर्सिंग करने से क्या फ़ायदा होगा।

B.sc nursing karne ke fayde in hindi

बीएससी नर्सिंग करने के बहुत सरे फायदे है। सबसे पहले तो ये जान ले की बीएससी नर्सिंग हर कोई कर सकता है। आर्ट्स वाले स्टूडेंट्स भी और  साइंस वाले स्टूडेंट्स भी इस कोर्स को कर सकते है। बीएससी नर्सिंग करने के फायदे इस प्रकार है 
  • बीएससी नर्सिंग करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की आपको नौकरी के लिए मास्टर्स डिग्री की जरुरत नहीं होगी। 
  • बीएससी नर्सिंग ४ साल का बैचलर्स डिग्री है इसलिए मास्टर्स डिग्री नहीं भी लेंगे तो चलेगा। 
  • बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप टीचिंग लाइन में भी जा सकते है। 
  • बीएससी नर्सिंग के बाद आप मेडिकल के फील्ड में आसानी से नौकरी ले सकते है। 
  • बीएससी नर्सिंग का फ़ायदा ये भी है की आप लोगो को नार्मल बीएससी करने वाले छात्र से ज़ादा वैल्यू मिलेगा।
  • बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब

B.sc Nursing ke baad kya kare?

अगर अपने बीएससी नर्सिंग किया है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर ये है की आप आगे की पढाई के लिए कोई कोर्स भी कर सकते है या जॉब भी कर सकते है। 10 career option निचे दिए गए है जो की एक bsc nursing का विद्यार्थी कर सकता है।
  1. B.sc nursing के बाद job (Naukri).
  2. B.sc nursing के बाद doctor.
  3. B.sc nursing के बाद MBBS.
  4. B.sc के बाद Medical Course.
  5. B.sc nursing के बाद M.sc nursing कर सकते है।
  6. B.sc nursing के बाद Diploma Course कर सकते है।
  7. Hospital Administration में MBA कर सकते है।
  8. Nursing Administration में Diploma कर सकते है।
  9. Public Health Care में मास्टर्स भी कर सकते है। 
  10. B.sc nursing के बाद आप टीचिंग चैत्र में भी जा सकते है।
तो चलिए ऊपर दिए गए सरे ऑपशन जो की एक विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग के बाद आसानी के अपने करियर के लिए चुन सकता है उसको एक एक कर के समझते है।

1. B.sc nursing के बाद job (Naukri)

क्या सिर्फ बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप जॉब करने के लिए एलिजिबल है ? तो इसका जबाब है हां आप बीएससी नर्सिंग के बाद कोई गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते है। लेकिन अब प्रसन उठता है कैसे ? तो चलिए जानते है की आप बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब कैसे कर सकते है। 

बीएससी नर्सिंग ख़त्म होने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल के निकले हुए वैकेंसी को भर सकते है। हर साल कई हॉस्पिटल का वैकेंसी फॉर्म निकलता है। आप अपने योग्यता के अनुसार फॉर्म भर सकते है। हालाँकि आपको एग्जाम पास करना पर सकता है जो की हॉस्पिटल के तरफ से होगा। 

इसके अलावा हॉस्पिटल हर साल डॉक्टर बनने के लिए ट्रेनिंग का भी कोर्स निकलती है। जिसे हम लोग इंटर्नशिप भी कहते है। ये इंटर्नशिप लगभग 6 महीने से लेके 1 साल का होता है। आप बीएससी नर्सिंग के बाद इसके लिए भी अप्लाई कर सकते है। इंटर्नशिप करने के बाद आपको कोई हॉस्पिटल में नौकरी मिले जाएगी।

निचे मैंने कुछ ऐसे Government और private Jobs के list दिए है जो की एक B.sc nursing किया हुआ विद्यार्थी कर सकता है।
  • B.sc Nursing के बाद आप AIIMS में जा सकते है। AIIMS में जाने के लिए आपको NORCET का एग्जाम देना होगा।
  • B.sc Nursing के बाद आप MNS में जॉब ले सकते है।
  • B.sc Nursing के बाद आप CHO (central Health Officer) में जॉब ले सकते है।
  • B.sc Nursing के बाद आप Railway के health डिपार्टमेंट में जॉब ले सकते है।
  • B.sc Nursing के बाद आप teaching में जॉब ले सकते है।
  • B.sc Nursing के बाद किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर के सहायक के रूप में नौकरी ले सकते है।

2. B.sc nursing के बाद doctor

बीएससी नर्सिंग के बाद डॉक्टर कैसे बने ? जी हां आप बीएससी नर्सिंग करने के बाद डॉक्टर बन सकते है। बस आपको मेडिकल के चैत्र में कुछ महीने की प्रैक्टिस करनी होगी। ये प्रैक्टिस सरकार कराती है। आपको बस मेडिकल कॉलेज में अपना एडमिशन करवाला होगा। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए बस आपको एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। सारे मेडिकल कॉलेजेस अपना एंट्रेंस अलग अलग प्रकार से लेती है। एंट्रेंस एग्जाम में आपसे बीएससी नर्सिंग के सिलेबस से ही पूछा जायेगा। प्रैक्टिस पूरा होने के बाद आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में बतौर सहायक डॉक्टर के तौर पे नूक्त किया जायेगा। 

कुछ साल के बाद जब आपकी प्रैक्टिस अच्छी हो जाएगी तब आपको डॉक्टर के पोस्ट पे प्रोमोट कर दिया जायेगा निचे मैंने कुछ कोर्स के लिस्ट दिए है जो की आप बीएससी नर्सिंग के बाद डॉक्टर बनने के लिए कर सकते है। 
  • MBBS
  • M.sc Nursing
  • M.sc Dental course
  • Nurse
  • आसा
  • Assistant Doctor
  • Operation Theatre Assistant

3. B.sc nursing के बाद MBBS

क्या बीएससी नर्सिंग के बाद MBBS में एडमिशन मिल सकती है। तो जी हां मिल सकती है। लकिन 2019 से पहले ऐसा नहीं होता था। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार अब छात्र 2019 के बाद बीएससी नर्सिंग के बाद भी MBBS कर सकते है। ये परमिशन इसलिए दिया गया क्योकि गाँव और जो शहर से दूर वाले इलाके में डॉक्टर्स की कमी थी। उसी कमी को पूरा करने के लिए गवर्नमेंट में ये फैसला किया की वो छात्र जो बीएससी नर्सिंग के बाद MBBS करना चाहते है वो आसानी से कर सकते है। 

बीएससी नर्सिंग के बाद MBBS करके जो छात्र डॉक्टर की प्रैक्टिस करेंगे वो बतौर असिस्टेंट डॉक्टर के तौर पे सरकारी हॉस्पिटल में सेवा दे सकेंगे। अब बात करते है की बीएससी नर्सिंग के बाद MBBS में एडमिशन कैसे मिलेगा। तो MBBS में एडमिशन पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना प् सकता है। कुछ प्राइवेट कॉलेज है जो बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन ले लेती है। 

एडमिशन लेने के बाद आपको 4 साल तक कॉलेज में पढ़ना होगा तब जाके MBBS की डिग्री मिलेगी। MBBS करके आप या तो अपना मेडिकल शॉप खोल सकते है या किसी हॉस्पिटल में नौकरी भी कर सकते है।

4. B.sc के बाद Medical Course

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स एक बहुत अच्छा विकल्प है। अगर अपने बीएससी नर्सिंग कर लिया है या किसी और सब्जेक्ट से बीएससी किया है तो मेडिकल कोर्स आपके लिए अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की आपको बैचलर डिग्री के साथ एक मास्टर्स डिग्री भी मिल जाएगी जो की नौकरी लेने में मदत करेगी। मास्टर्स डिग्री वालो के ज़ादा चांस होता है नौकरी मिलने का और डॉक्टर बनने का भी ज़ादा चांस होता है।

निचे कुछ मेडिकल कोर्सेज (medical course list) का लिस्ट दिया है जो की B.sc के बाद  एक विद्यार्थी आसानी से कर सकता है।
  • पैरामेडिकल कोर्स कर सकते है।
  • बीएससी के बाद MBBS Dental Course कर सकते है।
  • बीएससी के बाद D Pharma ourse कर सकते है।
  • बीएससी के बाद B Pharma Course कर सकते है।
  • बीएससी के बाद BDS Course कर सकते है।
  • बीएससी के बाद BOT बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी Course कर सकते है।
  • बीएससी के बाद Diploma of Medical Lab Technicians Course कर सकते है।
  • बीएससी के बाद Bachelor of Medical Lab Technicians Course कर सकते है।
  • बीएससी के बाद फिजियोथेरेपी का Course कर सकते है।
  • बीएससी के बाद बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी Course कर सकते है।

5. B.sc nursing के बाद M.sc nursing कर सकते है।

अगर आप बीएससी नर्सिंग के बाद और पढ़ना चाहते है तो एमएससी नर्सिंग एक अच्छा विकल्प है। बीएससी के बाद एमएससी करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की बीएससी का सिलेबस कुछ हद तक एमएससी में भी है बस कोर्स का कुछ लेवल बढ़ जाता है।

बीएससी के बाद एमएससी करने के लिए कुछ ज़ादा नहीं करना बस किसी अच्छे से कॉलेज में एडमिशन करवा लेना है। या नहीं तो जिस कॉलेज से आप लोगो ने बीएससी किया अगर उस कॉलेज में एमएससी का कोर्स अवेलेबल है तो आप वह से भी एमएससी कर सकते है।

6. B.sc nursing के बाद Diploma Course कर सकते है।

7. Hospital Administration में MBA कर सकते है।

8. Nursing Administration में Diploma कर सकते है।

9. Public Health Care में मास्टर्स भी कर सकते है। 

10. B.sc nursing के बाद आप टीचिंग चैत्र में भी जा सकते है।

0 टिप्पणियाँ