Paramedical kya hai - 10th, 12th ke baad paramedical course कैसे करे।

Paramedical kya hai - 10th, 12th ke baad paramedical course कैसे करे।

डॉक्टर बनना चाहते हो? लेकिन पता नहीं है की केवल 10th और 12th करके डॉक्टर की चैत्र में कैसे जाये। तो आज यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत उपयोगकारी साबित होगा। क्योकि इस पोस्ट में मैंने पैरामेडिकल कोर्स (paramedical course) के बारे में बताया है। ये एक मात्र ऐसा कोर्स है जो की एक 10 वी पास विद्यार्थी भी आसानी से कर सकता है और एक सरकारी अस्पताल पे नौकरी पा सकता है। तो चलिए जानते है की पैरामेडिकल कोर्स किसे कहते है?और साथ में हम लोग यह भी जानेंगे की 10th और 12th ke baad Paramedical कोर्स कैसे करे?

Paramedical kya hota hai? in hindi

अगर आप लोग एक स्टूडेंट है तो कभी न कभी पैरामेडिकल के बारे में सुना होगा। अगर नहीं सुना है तो आज इस पोस्ट में हम लोग इसी के बारे में डिसकस करेंगे। पैरामेडिकल को समझने से पहले ये समझये की एक होता है Normal Medical जिसे MBBS, BDS, Nursing, pharmacy इत्यादि कोर्स करके किया जाता है। ये ग्रेजुएशन लेवल पे डॉक्टर का कोर्स है। अगर कोई ये कोर्स करके डॉक्टर बनता है तो उसकी नौकरी सीधा सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर के पद पे होता है।

लकिन अगर पैरामेडिकल कोर्स के बड़े में बोले तो ये एक ऐसा कोर्स है जिसे आप केवल 10th या 12th पूरा करने के बाद भी कर सकते है। पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आप किसी भी अस्पताल में एक सहायक डॉक्टर के पद पे नौकरी ले सकते है। अगर आप एक लड़की है तो आप आसा भी बन सकती हैं। 

आसान भासा में बोले तो एक पैरामेडिकल कोर्स किया हुआ वयक्ति lab technician, x-ray technician, CT scan technician, MRI technician और worker के तौर पर एक सरकारी अस्पताल में नौकरी कर सकता हैं। इसके अलावा पैरामेडिकल का काम सपोर्ट और सब्लीमेन्ट देना होता हैं। जैसे की physiotherapy, occupational therapy, radiography, Medical lab technology, ऐसे और भी पैरामेडिकल के फील्ड हैं जो की बाहरी तौर पे सपोर्ट करती हैं।

Short में हम ये कह सकते हैं की पैरामेडिकल,मेडिकल की एक ऐसी ब्रांच हैं जो मेडिकल के कुछ महत्वपूर्ण कामो को सपोर्ट और सप्लीमेंट provide करती हैं जिसको हम premedical treatment भी कहते हैं। 

पैरामेडिकल के चैत्र में पैरामेडिकल डेंटल बहुत लोकप्रिय कोर्स माना जाता है। तो चलिए जानते है की पैरामेडिकल डेंटल क्या है? (paramedical dental kya hai?)

पैरामेडिकल में पैरामेडिकल डेंटल (paramedical dental) एक ऐसा कोर्स है जो की आप 10th और 12th के बाद भी कर सकते है। अगर आप पैरामेडिकल डेंटल 10th के बाद ही करना चाहते है तो आपको ''डिप्लोमा इन पैरामेडिकल डेंटल'' कोर्स करना होगा। लकिन अगर आप 12th के बाद पैरामेडिकल डेंटल करना चाहते है तो आपको बैचलर डिग्री लेनी होगी। 

ये तो हम लोगो ने जान लिया की पैरामेडिकल क्या हैं ? लेकिन अब आप लोगो के दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा की अगर पैरामेडिकल के चैत्र में करियर बनाना हैं तो फिर उसके लिए कौन - कौन सा कोर्स करना चाहिए। तो आप लोगो को बता दू की पैरामेडिकल एक बहुत बड़ा ब्रांच हैं। इसमें भी कई सरे फील्ड आते हैं आम तौर पे इंडिया में पैरामेडिकल में मुख्या तीन कोर्स हैं। 

  1. Certificate Course
  2. Diploma course
  3. Bachelor's degree courses

सबसे पहले बात करते हैं (1.) certificate Courses के बारे में तो इसमें 

  • Certificate in X-Ray Technician
  • Certificate in lab Assistant
  • Certificate in Dental Assistant
  • Certificate in operation Theatre Assistant
  • Certificate in Nursing Care Assistant
  • Certificate in ECG and CT Scan Technician
  • Certificate in Dialysis Technician
  • Certificate in home based Health Care
  • Certificate in Rural Heath Care
  • Certificate in HIV and Family Education
  • Certificate in Nutrition and child care

 अब बात करते हैं (2.) Diploma Courses के बारे में।  ये कौसे आप 10th और 12th पास करने के बाद भी कर सकते हैं।

  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Occupational Therapy
  • DOTT (Diploma in Operation Theatre Technology
  • Diploma in Dialysis Technology
  • DMLT
  • Diploma in X-Ray technology
  • Diploma in Radiography
  • Diploma in medical imaging Technology
  • Diploma in nursing Care Assistant
  • ANM
  • GNM
  • Diploma in ophthalmic Technology
  • DHLS
  • Diploma in Anaesthesia Technology
  • Diploma in Dental Hygienst
  • Diploma in Rural Health Care
  • Diploma in Community Health care

अब अंत में बात करते हैं (3.) Bachelor's degree course के बारे में। ये पैरामेडिकल कोर्स आप 12th के बाद ही कर सकते है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th बोर्ड में साइंस होना जरुरी है।

  • Bachelors in Physiotherapy
  • Bachelors in Occupational Therapy
  • BOTT (Bachelors in Operation Theatre Technology
  • Bachelors in Dialysis Technology
  • DMLT
  • Bachelors in X-Ray technology
  • Bachelors in Radiography
  • Bachelors in medical imaging Technology
  • Bachelors in nursing Care Assistant
  • ANM
  • GNM
  • Bachelors in ophthalmic Technology
  • DHLS
  • Bachelors in Anaesthesia Technology
  • Bachelors in Dental Hygienst
  • Bachelors in Rural Health Care
  • Bachelors in Community Health care

                                ये तो हम लोगो ने समझ लिया की, पैरामेडिकल क्या होता है और पैरामेडिकल में कौन कोन से कोर्स होते है। लेकिन अगर कोई बस 10th और 12th  के बाद पैरामेडिकल की तैयारी करना चाहे तो वो कैसे करेगा ?और 10th और 12th के बाद पैरामेडिकल में वो कौन कौन से कोर्स को कर सकता है ? तो चलिए जानते है। 

                                Paramedical ki taiyari kaise kare?

                                अगर आप 10th या 12th पास कर लिए है या अभी नहीं हुआ है तो एक बात का ख्याल रखे की पैरामेडिकल की तैयारी आप या तो १०थ के बाद कर सकते है या १२थ करने के बाद कर सकते है। लकिन कुछ ऐसे भी बेचलर डिग्री है जो की आप ग्रेजुएशन के करेस्पोंडिंग भी कर सकते है। यहाँ पे मैंने मोटा मोटी ये बताया है की पैरामेडिकल करने में क्या योग्यता चाहिए। पैरामेडिकल का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, बेस्ट बुक पैरामेडिकल की तैयारी के लिए इत्यादि। लेकिन निचे में मैंने अलग से ये भी बताया है की 10th और 12th के बाद पैरामेडिकल कोर्स की तैयारी कैसे करे? 

                                पैरामेडिकल की तैयारी सुरु करने से पहले आप ये निश्चिंत कर ले की अपने 10th या 12th में साइंस सब्जेक्ट लिया हो। और अगर लिए हो तो साइंस सब्जेक्ट में कम से कम 60% aggregate marks हो।  क्योकि पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए आपको ये परसेंटेज लाना जरुरी है। 

                                पैरामेडिकल की तैयारी करने के लिए आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। जो की हर साल पैरामेडिकल के फॉर्म भरने के बाद एक विद्यार्थी को देना होता है। 

                                एंट्रेंस एग्जाम में आये हुए अंक के अनुसार आपका चयन किसी भी सरकारी कॉलेजेस में होगा। अगर आपको अच्छा रैंक आता है तो आपको अच्छा कॉलेज मिलेगा नहीं तो कोई प्राइवेट कॉलेज से आपको पैरामेडिकल की तैयारी करनी होगी। इसलिए कोशिस यही करिए की एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त हो। 

                                अगर एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी 2 से 3 महीने पहले ही अलग से करनी होगी। आप कोई भी पैरामेडिकल की बुक जो की मार्किट के अवेलेबल हो उससे पैरामेडिकल की तैयारी कर सकते है। तब तैयारी आसानी से हो जाएगा। 

                                पैरामेडिकल की तैयारी के लिए सिलेबस (syllabus of paramedical entrance exam) 10th और 12th के लिए इस प्रकार से है 
                                • Physics
                                • Chemistry
                                • Math
                                • English
                                • Hindi
                                • General Knowledge
                                • Current Affairs

                                10th ke baad paramedical ki taiyari kaise kare?

                                • सबसे पहले आपको 10th में  कम से कम 60% aggregate percentage लाना होगा।
                                • पैरामेडिकल की तैयारी करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। 
                                • पैरामेडिकल के अच्छे से कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में पास होना होगा। 
                                • एडमिशन के बाद आपको ३ साल के डिप्लोमा कोर्स करना होगा। 
                                • डिप्लोमा करते समय आपको समेस्टर के एग्जाम में जो की कॉलेज करने के दौरान होता है उसमे अच्छे अंक से पास होना होगा। 
                                • समेस्टर एग्जाम पास होने के बाद आपको पैरामेडिकल के डिप्लोमा के सर्टिफिकेट मिल जायेगा। 
                                • सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप आगे पढ़ भी सकते है या किसी सरकारी अस्पताल में नौकरी भी ले सकते है।

                                अगर आप 10th के बाद पैरामेडिकल की तैयारी करते है तो आपकी योग्यता सिर्फ 10th पास होना चाहिए। 10th के बाद पैरामेडिकल की तैयारी के लिए सिलेबस इस प्रकार रहेंगी
                                • भौतिक विज्ञान से 20 प्रसन 100 अंक के पूछे जायेगे। 
                                • रसायन विज्ञान से 20 प्रसन 100 अंक के पूछे जायेगे।
                                • गणित से 10 प्रसन 50 अंक के पूछा जायेगा। 
                                • जिव विज्ञान से 10 प्रसन 50 अंक के पूछा जायेगा।
                                • अंग्रेजी से भी 10 प्रसन 50 अंक के पूछा जायेगा।
                                • हिंदी से भी 10 प्रसन 50 अंक के पूछा जायेगा।
                                • सामान्य विज्ञान से भी 10 प्रसन 50 अंक के पूछा जायेगा।

                                10th के बाद पैरामेडिकल में कौन कौन से कोर्स होते हैं ?

                                • डिप्लोमा इन X-रे टेक्नोलॉजी। 
                                • डिप्लोमा इन रेडियोग्राफ़। 
                                • डिप्लोमा इन मेडिकल  इमेजिंग टेक्नोलॉजी। 
                                • डिप्लोमा इन नर्सिंग care असिस्टेंट। 
                                • डिप्लोमा इन अनेस्थेसिअ टेक्नोलॉजी 
                                • डिप्लोमा इन डेंटल हीगेन्स्ट 
                                • डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर 
                                • डिप्लोमा इन कम्युनिटी हेल्थ केयर 

                                12th ke baad paramedical ki taiyari kaise kare?

                                • 12th के बाद पैरामेडिकल की तयारी करने के लिए आपको BCECE या AIIMS एग्जाम निकलना होगा।
                                • एंट्रेंस पास करने के बाद आपको मार्क्स के अनुसार कॉलेज मिलेगा। 
                                • कॉलेज में जाने के बाद आपको सरे सेमेस्टर में पास होना होगा। 
                                • सेमेस्टर पास होने के बाद आपको बैचलर या सर्टिफिकेट डिग्री मिलेगा। 
                                • डिग्री आप कॉलेज चुनने के दौरान सेलेक्ट कर सकते है। 
                                • उस डिग्री से आप कही भी किसी भी हॉस्पिटल में नौकरी ले सकते है। 

                                अगर आप 12th के बाद पैरामेडिकल की तैयारी करते है तो आपकी योग्यता 10th  और 12th दोनों पास होना चाहिए। 12th के बाद पैरामेडिकल की तैयारी के लिए सिलेबस इस प्रकार रहेंगी 

                                • जनरल साइंस (PCB) से 25 प्रसन 125 मार्क्स के पूछे जायेंगे। 
                                • मैथमेटिक्स 15 प्रसन 75 मार्क्स के पूछे जायेंगे। 
                                • हिंदी 15 प्रसन 75 मार्क्स के पूछे जायेंगे।
                                • इंग्लिश में भी 15 प्रसन 75 मार्क्स के पूछे जायेंगे।
                                • सामान्य ज्ञान 20 प्रसन 100 मार्क्स के पूछे जायेंगे।

                                12th के बाद पैरामेडिकल में कौन कौन से कोर्स होते हैं ?

                                • सर्टिफिकेट इन X-Ray तकनीशियन 
                                • सर्टिफिकेट इन lab असिस्टेंट 
                                • सर्टिफिकेट इन Dental असिस्टेंट 
                                • सर्टिफिकेट इन operation Theatre असिस्टेंट 
                                • सर्टिफिकेट इन Nursing Care असिस्टेंट 
                                • बैचलर्स इन Physiotherapy
                                • बैचलर्स इन Occupational Therapy
                                • BOTT (बैचलर्स इन Operation Theatre Technology
                                • बैचलर्स इन Dialysis Technology

                                          0 टिप्पणियाँ